उत्तर प्रदेश

शहनवाज आलम को कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव व विहार प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष

भदोही। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पीसीसी सदस्य मुशीर इक़बाल ने बधाई देते हुए कांग्रेस हाई कमान के निर्णय का स्वागत किया है।आज प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति मे उन्होने कहाकि शाहनवाज आलम एक ईमानदार, कर्मठ, जुझारू क्रान्तिकारीऔर बेबाक नेता है।उन्होने अल्पसंख्यक कांग्रेस को पूरे उत्तर प्रदेश मे खड़ा किया। जहां प्रदेश मे अल्पसंख्यक कांग्रेस का संगठन बहुत कमजोर दिखाई दे रहा था। जिस दिन से शाहनवाज आलम को अल्पसंख्यक का प्रदेश चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई उसी दिन से पूरे प्रदेश मे अल्पसंख्यक कांग्रेस मे जमीनी और ऊर्जावान कार्यकर्ताओ को जोडकर हर सामयिक मुद्दे पर हर जिले मे धरना-प्रदर्शन व आन्दोलन करके शासन प्रशासन तक अल्पसंख्यको की आवाज को बुलन्द किया तथा पार्टी से दूर हो रहे अल्पसंख्यक को पार्टी से जोडने मे कामयाब हुए।

मुशीर इक़बाल ने कहाकि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खडगे जी उन्हे अपनी कमेटी मे सचिव नियुक्त कर बिहार का प्रभारी बनाया है। इससे संगठन के जमीनी कार्यकर्ताओ का हौसला बुलन्द है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top