उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में सोमवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने पर पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ मुकदमा कायम किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कारी गांव में सोमवार की रात आई बारात में शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। मामले में शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर लिया गया है। शीघ्र ही इन शस्त्रों के निरस्तीकरण की सिफारिश की जाएगी। बताया जाता है कि कारी गांव में लालचंद के घर हंडिया प्रयागराज से बारात आई थी। शादी समारोह में लाइसेंस धारकों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। शादी में फायरिंग की सूचना पीआरबी द्वारा चौकी प्रभारी कसिदहां को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी इचार्ज ने मामले की जांच पड़ताल की। जांच में फायरिंग की बात सही पाए जाने पर चौकी इचार्ज ने कोईरौना निवासी अर्जुन राम सहित दो शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है





