हजरत बाबा इब्राहिम शहीद व इस्माइल शहीद का सालाना उर्स 07मार्च गुरुवार को
उर्स पर होगा कौव्वाली का शानदार मुकाबला
गोपीगंज नगर क्षेत्र के थानीपुर गांव के समीप जिला मुख्यालय मार्ग पर स्थित हजरत बाबा इब्राहिम शहीद व इस्माईल शहीद रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स मुबारक 07मार्च गुरुवार को होगा, इस मौके पर गोपीगंज नगर मे सायंकाल शानदार कौव्वाली का आयोजन किया गया हैl
यह जानकारी आयोजक कमेटी अंजुमन गौसिया के एनुलहक व मोहम्मद हनीफ लल्लू ने दी बताया कि उर्स के मौके पर आयोजित कौव्वाली मे प्रमुख गायक शरीफ परवाज व उजाला परवीन कानपुर के बीच मुकाबला होगाlउर्स के मौके दरगाह शरीफ पर सुबह कुरआन ख्वानी व दिन मे मेले का आयोजन किया गया हैlइस मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन से साफ सफाई व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई हैl





