उत्तर प्रदेश

हजरत इमाम बख्श रहमतुल्ला अलैह का 61 वाँ उर्स धूमधाम से मनाया गया

हजरत इमाम बख्श रहमतुल्ला अलैह का 61 वाँ उर्स धूमधाम से मनाया गया
*सभी धर्म के लोगों ने बाबा के दरबार में चादरें चढ़ाकर मिन्नते मांगी।*
*गांव के लोगों ने लंगरे आम का किया आयोजन।*
*देर रात तक चला नातों मनकबत का दौर।*
भदोही। भदोही के सुरहन ग्राम में बीती रात हजरत इमाम बख्श रहमतुल्लाह अलैह का 61वाँ सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया गया। डीजे के साथ गागर, चादर उठाई गई। जिसमें सभी धर्म वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। और देर रात तक जायरीनों का रेला लगा रहा। सभी धर्म वर्ग के लोगों ने बाबा के मजार पर चादरें चढ़ाई और मिन्नते मांगी। गांव के लोगों ने लंगरे आम का इंतजाम किया । जिसमें मलीदा, शिरनी ,खिचड़ा,बिरयानी, जर्दा व हर किस्म के लंगर का आयोजन किया गया था। जिसमें बाबा के भक्तों ने खूब लंगर का लुत्फ़ उठाया।
बाबा के मज़ार रात भर जलसा होता रहा जिसमें भदोही मद्दाहे रसूल हाफिज जैनुल आब्दीन ने नात सुनाई हाफिज सलमान हाशमी,और कई बाहरी शायरों ने देर रात तक नातों मनकबत पढ़ा बाद में तकरीर और सलाम पर महफ़िल का समापन हुआ। बताया जा रहा है कि हज़रत इमाम बख्श रहमतुल्लाह अलैह ने गांव के ही कई लोगों को ख़्वाब में बशारत दी।और कहा कि मेरा यहां मज़ार बनवाया जाए । गांव के लोगों द्वारा उनकी एक कच्ची मजार बना दी गई। लेकिन एक शरारती तत्व द्वारा उस मजार को तोड़ दिया गया। तब उनका करिश्मा ज़ाहिर हुआ और मज़ार तोड़ने वालों पर इनका कहर टूटा तो मज़ार तोड़ने वालो ने पहले हजरत इमाम बख्श रहमतुल्लाह अलैह से माफी मांगी और उनकी मज़ार पक्की खुद अपने पैसे से निर्माण कराया। तब से आज तक बाबा का उर्स धूम धाम से मोहर्रम चांद की 15 तारीख को मनाई जाती है। उर्स में गंगा जमुनी तहजीब भी दिखाई दी। इस उर्स में ग्राम प्रधान डॉक्टर राजेश तिवारी, जयनाथ शर्मा, मुहम्मद मुमताज़ हाशमी, नसरुद्दीन हाशमी, नत्थू, अलीम हाशमी,गयासुद्दीन हाशमी, हारून हाशमी, मोहम्मद रज़ा हाशमी,निजामुद्दीन हाशमी,सलीम उर्फ नन्हूं हाशमी,मुनीब हाशमी,मुख्तार हाशमी, तय्यब हाशमी, सुनसुन, लोकई,सहित सभी धर्म के लोग शामिल रहे।

भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top