उत्तर प्रदेश

अघोषित विद्युत कटौती तथा नहरों के टेल तक पानी न पहुंचने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन के नेतृत्व में जुटे कांग्रेस जनों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अघोषित विद्युत कटौती तथा नहरों के टेल तक पानी न पहुंचने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारों के साथ बिजली कटौती बंद करो का नारा बुलंद किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि जनपद सहित पूरे प्रदेश में विद्युत की मनमानी अघोषित कटौती से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ,विद्युत की अघोषित कटौती हो पाने के चलते न केवल आम नागरिक बल्कि किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है जिससे लोगों में तीव्र आक्रोश है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष माबूद खान जिला उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल व वरिष्ठ नेता हसनैन अंसारी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा करती है जबकि दूसरी ओर जनपद में 10 से 12 घंटे की अघोषित कटौती चल रही है। उन्होंने प्रशासन से रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की, उन्होंने कहा कि जनपद भदोही में सामान्य की अपेक्षा बहुत कम बारिश हुई है जनपद में सूखे की स्थिति बनी हुई है। किसान के लिए रोपाई का समय है , नहरों में पानी टेल तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं नहीं पूरी की गई तो हम बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रत्याशी वसीम अंसारी,मुशीर इकबाल, मसूद आलम,नाजिम अली, हरिश्चंद्र दूबे,सुबुकतगीन अंसारी, शमशीर अंसारी,सुरेश चौहान, सरफराज अंसारी,दीपक पाण्डेय, शक्ति मिश्रा,विमलेश पाल, मनीष दूबे, शिवपूजन मिश्रा,जफर अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top