स्वास्थ्य विभाग ने ठाना है संचारी रोग भगाना है
चौरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मई हरदोपट्टी पर मंगलवार 1अप्रैल से एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग ने ठाना है संचारी रोग भगाना है जैसे विशेष नारों के साथ रैली निकाल कर की गई।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा रामजीत भारती ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के तहत प्रदेश के सभी जनपदों में 1 से 30 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष संचारी अभियान चलाया जाना है। अभियान की शुरुआत मंगलवार को रैली के माध्यम से की गई। जिसमें विभागीय स्लोगन स्वास्थ्य विभाग ने ठाना है, संचारी रोग भगाना है के संकल्प के साथ की गई।
उन्होंने ने बताया कि संक्रामक रोग मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया से बचाव के किए हमें घर के आसपास के
वातावरण को स्वच्छ रखते हुए जलजमाव कदापि नहीं होने देना है। रात को सोते समय मच्छरदानी का
प्रयोग अतिआवश्यक है। पांच से छः घंटे पहले बने बासी भोजन के सेवन से परहेज करना चाहिए। घर में रखे पीने वाले पानी को हमेशा ढंक कर रखना नितांत आवश्यक है। हर परिवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह इंडिया मार्का हैंडपंप का पानी ही पीने में उपयोग करें। उन्होंने बताया कि सावधानी संक्रामक रोगों का बेहतर इलाज है, बावजूद इसके अगर परिवार का कोई सदस्य संक्रामक रोगों की गिरफ्त में आता है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार शुरू कर देना चाहिए।
रैली अभियान कार्यक्रम में अस्पताल के सभी कर्मचारियों सहित आशा कर्मी मौजूद रहीं





