उत्तर प्रदेश

दुर्गागंज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 72 मरीजों की हुई जांच

दुर्गागंज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 72 मरीजों की हुई जांच

सुरियांवा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में रविवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 72 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियाँ वितरित कीं।
मेले में डॉ. सुमन वर्मा की निगरानी में मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट सुधीर कुमार पांडे एवं दर्पण मिश्रा ने औषधियों का वितरण किया। वहीं वार्ड बॉय श्रवण कुमार ने मरीजों को सुविधाएँ उपलब्ध कराने में सहयोग किया। एनएम सुनीता यादव तथा सीएचओ सचिन ने भी मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
मेले में आयुष विभाग द्वारा मौसमी रोगों से बचाव हेतु विशेष तौर पर आयुर्वेदिक दवाएँ उपलब्ध कराई गईं। मरीजों को नियमित साफ-सफाई, संतुलित आहार और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य मेले गाँवों और कस्बों में नियमित रूप से लगाए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।
स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने सामूहिक प्रयास से मेले को सफल बनाया। आयोजन से क्षेत्रीय लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top