स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, मनाई गई अंबेडकर जयंती
चौरी (भदोही)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मईहरदोपट्टी पर रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जहां पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने जहां एक तरफ स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां ली वहीं दूसरी तरफ अस्पताल पर आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। मेले का आकर्षण कुछ ऐसा देखा गया कि अन्य दिनों की अपेक्षा स्वास्थ्य मेले के दिन अस्पताल की ओपीडी 2 से 3 गुना बढ़ जाती है। चिलचिलाती धूप के बावजूद दूरदराज से चलकर लोग इलाज के लिए लोग अस्पताल पहुंचते हैं। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या कुछ ज्यादा ही है। साथ ही गर्मी के बीच दाद-खाज व खूजली के मरीज भी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल पहुंचने वाले मरीज रोग का परीक्षण कराकर सरकारी सुविधा का बेहतरी से लाभ उठा रहे हैं। जहां आम दिनों अस्पताल की ओपीडी जहां 40 से 50 के बीच होती थी, वही शिविर में यह सख्या 100 के आसपास दर्ज की गई।
रविवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती होने से अस्पताल पर एक समारोह का आयोजन किया गया था। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजीत भारती ने बाबा साहब के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन गरीब, दलित, पिछड़ों व समाज के पीड़ित लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया। कहा कि बाबा साहब के बताए रास्तों पर चलना ही उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। इससे पूर्व अस्पताल में मौजूद मरीजों व विभागीय कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।





