उत्तर प्रदेश

बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्वास्थ्य कर्मी की मौत

बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्वास्थ्य कर्मी की मौत
भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र के शुक्रवार की रात रामपुर गंगा घाट पर बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट स्थित अमिलौर स्कूल के पास बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी राज मलहोत्रा (29) निवासी नदनी मीरजापुर की मौत हो गई।
बताया जाता है मीरजापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के नदनी गाव निवासी साहबलाल के पुत्र राज मल्होत्रा भदोही के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी था।अस्पताल से बाइक से घर जाने के लिए रामपुर घाट पीपापुल की ओर जा रहा था। रात लगभग 12 बजे जैसे ही बाइक अमिलौर स्कूल के सामने पहुची थी, रामपुर घाट से बालू लादकर आ रहा ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गई।
सूचना पर पहुची पुलिस ने जेसीबी की मदद से पलटी ट्रैक्टर और ट्राली को उठवाकर कब्जे में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर अवैध बालू लगा था

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top