कलेक्ट्रेट में 24 घंटे कंट्रोल रूम श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी। डीएम, शैलेश कुमार
भदोही। भदोही में श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि श्रावण मास 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा श्रद्धालु प्रयागराज के संगम से जल लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से होते हुए वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। भदोही के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालु गंगा घाट और अन्य जल स्रोतों से पवित्र जल लेकर जलाभिषेक करते हैं। कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कार्यालय में कंट्रोल रूम 14 जुलाई से 9 अगस्त तक 24 घंटा कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम में तीन सीटों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है प्रत्येक 8 घंटे शिफ्ट में दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। राकेश कुमार को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है वह कर्मचारियों के साथ सामान्य बनाकर समस्याओं का समाधान करेंगे विशेष स्थिति में वे उच्चाधिकारी को सूचित करेंगे श्रद्धालु कावड़ यात्रा से जुड़े किसी भी समस्या के लिए 05414 250 223 पर संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम के कर्मचारी समस्या को पंजिका में दर्ज कर संबंधित विभाग को सूचित करेंगे।
भदोही से जैनुल आबदीन की रिपोर्ट।





