उत्तर प्रदेश

पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पाक के विरुद्ध की गई कठोर कार्रवाई की मांग
ज्ञानपुर (भदोही)अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय व बजरंग दल भदोही के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पाक परस्त आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशी प्रांत महामंत्री तरुण कुमार शुक्ल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहलगांव में हाल ही में हुई घटना केजिसमें आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर उनकी निर्दय हत्या कर दी, पूरे राष्ट्र को स्तब्ध एवं आक्रोश व्यक्त किया। और भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन जेहादी स्लामिक आतंकवाद का भारत देश से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए।
ज्ञापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काशी प्रांत उपाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे ने कहा कि यह न केवल एक आतंकवादी हमला है, अपितु यह भारत के बहुसंख्यक समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा आघात है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने कहा कि उक्त घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड (मृत्युदंड) दिया जाए।
वहीं ओम श्री परिवार के काशी प्रांत उपाध्यक्ष आशीषानंद ज़ी महाराज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मृतकों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी सेवा प्रदान की जाए। समस्त धार्मिक स्थलों और यात्राओं की सुरक्षा हेतु एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाई जाए।
धार्मिक आधार पर की गई किसी भी हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
देश में एक लाख मदरसे आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे हैं उनपर अभिलंब प्रतिबंध लगना चाहिए।
यह घटना न केवल पीड़ित परिवारों की पीड़ा है, बल्कि पूरे हिंदू समाज की आत्मा को आहत करने वाली है। हमारा आग्रह है कि इस विषय को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय से जोड़ते हुए त्वरित और कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी आतंकी तत्व भारत भूमि पर इस प्रकार की कायरतापूर्ण हरकत करने का साहस न कर सके।
कार्यक्रम में सर्वश्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद विंध्य विभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र , जिला उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष उमेश सिंह,हिंदू एडवोकेट फोरम के जिला महामंत्री चंद्रमणि तिवारी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिलामंत्री अशोक सिंह, मनीष दुबे, अश्वनी कुमार धिवर, सुबास दुबे, अंभोज दुबे, विनीत बरनवाल, हरिशंकर दुबे, राम भरोस गौतम, रमेश यादव, विजेंदर सिंहा, डॉ गुलाब विंद, उमाशंकर दुबे, उमेश कुमार सिंह आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष धीरेंद दुबे जी ने किया तथा संचालन जिलामंत्री मनीष दुबे ने की।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top