पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व दो अन्य बदमाश गिरफ्तार
भदोही जिले की ऊंझ थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम वाहन चोरी व पशु तस्करी के अभियोग में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर सहित दो अन्य बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिले की ऊंझ थाना पुलिस देर शाम बसई नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया। इस पर युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली 25 हजार रूपए ईनाम घोषित व वांछित अभियुक्त जिबराईल उर्फ गूंगे (28) पुत्र हरिलाल, निवासी सराय जगदीश, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही के बांए पैर में लगी। पुलिस ने घायल बदमाश सहित उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर मय दो खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है अभियुक्त जिबराईल थाना गोपीगंज का हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर वाहन चोरी व पशु तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं





