भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराधी के कब्जे से नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की रात्रि में उगापुर में इंद्रमणि तिवारी के लॉन के पास औराई पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान थाने का जिलाबदर अभियुक्त अरुण कुमार उर्फ जहरीले सोनकर (25) निवासी कंसापुर हुसैनी, थाना औराई, जनपद भदोही जो लुक-छुपकर जिले में रह रहा था । पुलिस का सामना होने पर उसने अचानक से पुलिस टीम पर तमंचा से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त अरुण कुमार के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायलावस्था में उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से नाजायज तमंचा हुआ जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं





