भदोही में बारिश के कारण विद्यालय बंद
*डीएम शैलेश कुमार के निर्देश पर सरकारी और प्राइवेट स्कूल में अवकाश।*
भदोही। भदोही में शनिवार से लगातार हो रही बारिश के कारण जिला अधिकारी शैलेश कुमार ने जिले के कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय को बंद करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद आज जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय बंद रहे। जिले में शनिवार से लगातार जारी बारिश के कारण सड़कों पर गांव में और विद्यालय में जल जमाव की स्थिति बन गई है। सोमवार को भी सुबह से बारिश हो रही है। बारिश में किसी तरह की घटना हो इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन करते हुए जिले के सभी मान्यता प्राप्त और सरकारी विद्यालय बंद रहे। जिले में रविवार तक 46.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। सोमवार को भी सुबह से लगातार बारिश जारी रही है ।मौसम विभाग के अनुसार तापमान अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा है । इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





