उत्तर प्रदेश

कोइरौना में बारिश से गिरा मकान

कोइरौना में बारिश से गिरा मकान
*परिवार ने भाग कर बचाई जान, तिरपाल में रहने को मजबूर प्रशासन से मुआवजे की मांग।*
भदोही। भदोही जिले के डीघ ब्लॉक के गांव बारीपुर में हाल ही में हुई तेज बारिश में एक परिवार को बेघर कर दिया है। गांव निवासी मुरलीधर यादव अपनी पत्नी राधा देवी और छोटे-छोटे बच्चों के साथ कच्चे घर में रहते थे। मूसलाधार बरसात के दौरान उनका मकान जर्जर था जो की भरभराकर गिर गया ।हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे। सौभाग्य से वह समय रहते बाहर निकल गए। उससे कोई जनहानि नहीं हुई ।घर ढह जाने के बाद परिवार के पास अब रहने के लिए कोई पक्की छत नहीं बची है। वह उसी स्थान पर तिरपाल और कपड़े लगाकर बारिश और धूप से बचने की कोशिश कर रहे हैं। राधा देवी ने बताया कि उनके पास एक ही रहने का साधन था। अब वह भी पूरी तरह नष्ट हो गया है। उन्होंने कहा छोटे-छोटे बच्चों के साथ तिरपाल के नीचे रहना हमारी मजबूरी बन गई है। गांव वासियों का कहना है की बरसात शुरू होने के बाद से ही मकान की हालत खराब थी। इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई थी। लेकिन कोई मदद नहीं मिली अब स्थानिय लोग जिला प्रशासन से तुरंत सहायता की मांग कर रहे हैं। ताकि परिवार को सुरक्षित रहने की व्यवस्था मिल सके।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top