मानव जीवन को रखना है स्वस्थ तो पर्यावरण को रखें स्वस्थ
भदोही साइक्लिंग क्लब की ओर से पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देने के लिए रविवार को गोपीगंज नगर स्थित मुख्य चौराहा से साइकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल यात्रियों ने कई गांव का भ्रमण कर पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कहा गया कि मानव जीवन को स्वस्थ रखना है तो पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है।
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल यात्रा को प्राथमिक विद्यालय बिरनई प्रधानाध्यापक मुश्ताक अंसारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि पर्यावरण के हरी को की स्वच्छता से ही स्वस्थ रहा जा सकता है। निकले साइकिल यात्री झिलियापुल, गोपपुर अमवा होते हुए सारीपुर पहुचे जहा प्रधानपति अधिवक्ता राम श्रृंगार चौधरी ने साइकिल यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए उनके प्रयास की सराहना की,कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी हैlप्रधानपति साइकिल यात्रा में शामिल होकर सारीपुर, लोहराखास पर्वतपुर, हिराचक डेहरिया आदि गांवों का भ्रमण कर पौध लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय आदि नारे लगाते चल रहे थे। समापन अमवा अंडरपास पर पहुंचकर किया गया।साइकिल यात्रा में शमीउद्दीन अंसारी,विराट चौधरी,सरफराज अहमद,हेमंत चौधरी,कमलेश कश्यप ,अबरार हाशमी, सुदंरम चौधरी,अबू हुरेरा, आलोक चौधरी अन्य मौजूद थे।





