भदोही जिले की पुलिस ने मंगलवार को अभियान चला कर शराब के टेके पर बैठकर दारू पीकर हंगामा कर रहे लगभग सौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि
अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में
मंगलवार को जनपद स्तर पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस द्वारा शराब की दुकानों के आस-पास चिकन एवं अंडे की दुकानों पर बैठकर शराब पी रहे लोगों के विरुद्ध बृहद कार्रवाई की गई जिसमें ज्ञानपुर में 37 व्यक्तियों, सर्किल भदोही में 51 व्यक्तियों एवं सर्किल औराई में 09 व्यक्तियों इस तरह जनपद भदोही में कुल 97 व्यक्तियों के चालान की कार्यवाही की गई





