गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर स्थित पीलर संख्या 38 के ठीक सामने यादव ट्रैक्टर हाउस एन्ड वर्कशॉप के प्रतिष्ठान में अबूझ हाल में लगी भीषण आग जल गए लाखो के पार्ट। घटना के बारे में बताया जाता है प्रतिश्ठान स्वामी भगवान दास यादव निवासी अमवा देर शाम प्रतिश्ठान बन्द कर घर चले गए रात के साढ़े आठ बजे के लगभग स्थानीय पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दिया प्रतिश्ठान में आग लग गई है सूचना पर पहुचने पर स्थानीय लोगो के सहयोग से पड़ोसियों का समरसेबल चलवाकर आग को काबू करने का प्रयास चलता रहा। लगभग एक घण्टे बाद दमकल कर्मी और पुलिस भी पहुँची जिसके बाद आग पर पूरी तरह से जब तक काबू पाया जाता प्रतिश्ठान में रखा लाखो का ऑटो पार्ट जलकर खाक हो गया। खबर लिखे जाने तक आग कैसे लगी क्या कारण थे इसकी पुख्ता जानकारी नही हो पाई थी।





