पति ने पत्नी की चाकू से करदी हत्या
*पुलिस हर पहलू की कर रही है जांच,मृतका के भाई ने शिकायत दर्ज कराई*
भदोही के सुरियावा थाना क्षेत्र के वारी गांव में दिनांक 2.7.2025 को बुधवार सुबह 7:00 एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। रोहित बिंद ने घरेलू विवाद के चलते हैं अपनी 25 वर्षीय पत्नी के गले पर चाकू से वार किया पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ,फॉरेंसिक टीम और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वह चंदेल डांडिया थाना चिल्ह जिला मिर्जापुर का रहने वाला है।पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। हत्या के बाद आरोपी रोहित ने सिंदूर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पुलिस हिरासत में है । और उसका इलाज चल रहा है घटना से क्षेत्र में तनाव है। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है स्थानीय लोग इस घटना से दुखी है ।पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।





