उत्तर प्रदेश

पत्नी से विवाद कर पति ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

पत्नी से विवाद कर पति ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के भवानीपुर गांव में मंगलवार की सुबह पति-पत्नी के बीच हुए विवाह के चलते पति ने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में पत्नी से हुए विवाद के कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी संदीप (30) पुत्र सोमारू मौर्य कपड़े की दुकान पर काम करता था। जबकि पत्नी पूजा अपनी दो पुत्रियों आराधना (7) व साधना (4) के साथ रहकर गुजारा करती थी। पूजा परिवार का खर्च चलाने के लिए घर पर ही किराना की छोटी सी दुकान चलाती थी। पूजा के पेट में 7 महीने का गर्भ था जिसकी जांच करने के लिए वह पति पर बराबर दबाव बनाया करती थी। मंगलवार की सुबह पत्नी-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है की पत्नी ने पति से कहा कि आज घर पर हो किसी तरह मेरा अल्ट्रासाउंड कर दो। दोनों के बीच बात नहीं बनी तो विवाद बढ़ गया। जिससे उत्तेजित पति मकान के ऊपर बने कमरे में जाकर अंदर से कुंडी बंद कर लिया। जबकि पत्नी पूजा खाना बनाने के लिए छत पर गई तो उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया।
इस बीच सुबह लगभग 10 बजे संदीप के पिता सोमारू कछवां सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आए तो नातिन आराधना ने दादा को मम्मी पापा के बीच हुए विवाद की जानकारी दी। इस पर दादा ने ऊपर कमरे के पास पहुंचकर आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से देखने पर मालूम पड़ा की संदीप पंखे से लटक रहा था। पुत्र को पंखे से लटकता देख सोमारू के होश उड़ गए और वह चिल्ला चिल्लाकर रोने लगा। उसके रोने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे कोतवाल सचिदानंद पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top