आई ए एस ऋषभ भट्ट को सेंट थामस स्कूल में किया गया सम्मानित
समारोह में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने अवार्ड देकर किया सम्मानित
विद्यालय में आयोजित समारोह गुरुजनों के बीच पहुचे ऋषभ हुए भावुक
सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज में विद्यालय के होनहार छात्र रहे ऋषभ भट्ट आई ए एस को सम्मानित किया गया।विद्यालय मे आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने ऋषभ को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
ज्ञानपुर के समीप नथईपुर गांव के निवासी ऋषभ भट्ट संघ लोक सेवा आयोग(यू पी एस सी) परीक्षा में 363वीं रैंक प्राप्त जिले का मान बढ़ाया।ऋषभ ने 12वीं तक की पढ़ाई गोपीगंज के सेंट थामस स्कूल से की है। उसके बाद एन आई टी भोपाल से 2020 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर, यूपीएससी की तैयारी लखनऊ से की।ऋषभ ने बताया बिना किसी कोचिंग के उन्होंने सेल्फ स्टडी की और पहले दो प्रयास में असफल रहने के बाद बाद तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। ऋषभ के पिता प्रमोद भट्ठ शांति शिक्षा सदन विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिजनों को दिया है। कहा कि हर माहौल मे जहा उनका साथ गुरुजनों और परिजनों ने दिया वही हमेशा मनोबल बढ़ाते रहे। ऋषभ की सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उनके सफलता से गांव और जिले में हर्षोल्लास का माहौल है। ऋषभ भट्ट सम्मान समारोह में भाव विभोर होते हुए गुरुजनों का आभार जताने के साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं से अपनी कड़ी मेहनत का राज साझा किया।इसके पूर्व जिलाधिकारी विशाल सिंह और ऋषभ भट्ट का विद्यालय के प्रबंधक सैम अब्राहम ,प्रिंसिपल बृंडा सैम ने बुके और मोमेंटो भेंट कर स्वागत कियाl इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ऋषभ को अवार्ड देकर कर सम्मानित किया। ऋषभ की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्रिसपल बृंडा सैम ने कहा कि अब तक विद्यालय तीन छात्र यूपीएसी मे सफलता हासिल की है वही बड़ी संख्या में छात्र छात्राए न्यायिक अधिकारी,चिकित्सक इंजिनियर बन अन्य महत्वपूर्ण पदो पर देश और विदेश में कार्य कर रहे हैंlइस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने जहा स्वागत गीत प्रस्तुत किया वही नृत्य के माध्यम उची उड़ान भरने का हौसला बुलंद कर मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल के वाई ज्ञानपुर के प्रिंसिपल पालसन फिलिप,चंदौली के जोसेफ रिचर्ड,औराई के के.जे.मैथ्यू व ऋषभ के बड़े पिता राजेश भट्ट समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं मौजूद रही।





