उत्तर प्रदेश

अकीदत के साथ अदा की गई इदुल अजहा (बकरीद )की नमाज

अकीदत के साथ अदा की गई इदुल अजहा (बकरीद )की नमाज

नमाज के बाद अल्लाह की राह मे दी गई कुर्बानी

गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे ईद ऊल अजहा बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई lनये परिधान मे सजधज कर पहुचे लोग एक सफ मे खड़े होकर अमीर गरीब एक साथ नमाज अदा कीl अपने आस पास मस्जिदो मे नमाज अदा की नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी,उसके बाद अल्लाह की राह मे और अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी पेश की गईl नगर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। नमाज के के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे इदुल अजहा बकरीद की नमाज सकुशल संपन्न हो गईlगिराई स्थित ईदगाह मे पेश इमाम हाफ़िज अनिशुल कादरी फूलबाग मे पेश इमाम हाफिज गुलाम मुर्तुजा ने नमाज अदा करायी,शाही मसजिद सराय महाल मे हाफीज मोहम्मद अवैश,मुजाहिद मस्जिद नई बस्ती में पेश इमाम मो वैश ने नमाज अदा कराईlग्रामीण क्षेत्र जामा मस्जिद चकसहाब मे हाफिज फजल,मौलाना हफीज ,बर्जी खुर्द मे मौलाना दिलावर, खानापुर गांधी मे मौलाना फतेह मोहम्मद के इमामत मे नमाज अदा की गईlइसके साथ ही भगवतपुर,गहरपुर, गिराई ,अमवा,लालानगर मे भी नमाज पढ़ी गईl नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी गईl नमाज अदा कर लौटे लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर खुशी साझा की और अल्लाह की राह मे कुर्बानी दीl
सुरक्षा व्यवस्था के तहत अपर जिलाधिकारी विरेद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजबीर सिंह , उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर ,प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ,चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहेl नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई थीl

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top