विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही
कईयों के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई तो कई का कनेक्शन कर स्मार्ट मीटर लगा।
*बिल बकायादारों को हिदायत भी दी गई और चेतावनी भी कनेक्शन काटने की।*
भदोही। भदोही विद्युत विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। विद्युत विभाग के एसडीओ धीरज मिश्र ने अधीक्षण अभियंता राधेश्याम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया ।इस दौरान बकाया बिजली बिल के रूप में 7 लाख रुपए की वसूली की गई।
विद्युत उपकेंद्र धौरहरा के परगासपुर और गोपीगंज उपकेंद्र के गोपीगंज फीडर-2 के हॉटस्पाट एरिया में अभियान चलाया गया। विजलेंस और विद्युत विभाग की टीम ने घर घर जाकर चेकिंग की ।इस दौरान 8 लोगों पर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया ।सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अभियान के दौरान 12 नए कनेक्शन दिए गए 12 उपभोक्ताओं के विद्या परिवर्तन किए गए ।35 घरों में आर्म्ड केबल से कनेक्शन कर स्मार्ट मीटर लगाए गए। 25 बकाएदार उपभोक्ताओं से 7 लाख रुपए की वसूली की गई 32 उपभोक्ताओं के लोड में वृद्धि की गई।
एसडीओ धीरज मिश्र ने बताया जहां लाइन लॉस ज्यादा है वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की है। उपभोक्ताओं को समय से बिजली का बिल जमा करने की हिदायत भी दी है। और कहा है कि अगर समय से बिल जमा नहीं हुआ तो ऐसे लोगों का कनेक्शन काटकर उनपा कार्यवाही की जायेगी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





