दो बेटियों के बाद नहीं हुआ बेटा तो महिला ने किया आत्महत्या
कालीन बुनाई करता है मृतका का पति , दो नाबालिग बेटियां हुई अनाथ
सुरियावां।थानाक्षेत्र के वीरभद्रपट्टी गांव में फांसी लगाकर एक महिला ने जान दे दिया है। मंगलवार की सुबह फंदे से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई , देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। घटना के बाद परिजन शव की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच गई। सुरियावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और आवश्यक जांच-पड़ताल किया है। सूचना मिलते ही मृतक महिला के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए थे। इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ज्ञानपुर क्षेत्र के भुसौला गांव निवासी सोनी देवी (35) की शादी 2006 सुरियावां थानाक्षेत्र के वीरभद्रपट्टी गांव निवासी जितेंद्र कुमार बिंद के साथ हुई थी। जितेन्द्र कुमार बिंद गांव में ही कालीन बुनाई का काम करता है और परिवार का भरण-पोषण करता है। मृतका के ससुर कुंजबिहारी बिंद ने बताया कि उनकी बहु सोनी कान से नहीं सुनती थी। रोजाना की तरह खाना-पीना खाने के बाद रात्रि में सोनी देवी अपने कमरे में सोने चली गई और मंगलवार की सुबह कमरे में फंदे से लटका हुआ सोनी का शव मिलने से खलबली मच गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका की दो नाबालिग बेटियां हैं जिनका नाम आकांक्षा (13) व बेबी (12) है। और दोनों बेटियां कक्षा 7 की छात्रा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भुसौला से मृतक महिला के मायके वाले भी पहुंच गए थे। मायके वालों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दिया है। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे तभी मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुरियावां पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका की सासु बिटनी देवी रो-रो कर बेसुध हो जा रही है।





