मोहर्रम पर 27 ताजियों का जुलूस
*दुर्गागंज में 11 कर्बलाओं पर ताजिया किए गए ठंडा 72 जगह लगे कैमरे।*
भदोही। भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में रविवार को मोहर्रम के अवसर पर 27 ताजियों का जुलूस निकाला गया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए क्षेत्र में 72 स्थान पर निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए । ताजियों को चौक से उठाकर मानी डीह बीरापुर गड़ौरा और भागीरथी समेत विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया। सभी 11 कर्बलाओं प ताजियों को ठंडा किया गया। श्रद्धालुओं ने या हुसैन या हुसैन और या हुसैन जिंदाबाद के नारे लगाए। अब्बास जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मलीदा का वितरण किया गया। युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कुछ लोग ढोल ताशा और नगाड़े बजाते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी कर्बलाओं और ताजियाओं पर होमगार्ड और पुलिस बल तैनात रहे। उपनिरीक्षक लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहे कई स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इब्राहिम, प्रधान नईमुल्ला,हसन नसरुल्लाह, गयासुद्दीन, खलील, जलालुद्दीन, और शमसुद्दीन, सहित कई लोग मौजूद रहे





