पारिवारिक विवाद में चली गोली से एक की मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर में दो पड़ोसियों के विवाद में गुरुवार की रात गोली चल गई। फायरिंग की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने आज यहां बताया कि जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर (शुकुलपुर) में गुरुवार की रात्रि में दो
पट्टीदारों में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दूसरे पक्ष के शेषधर शुक्ला (48) पुत्र रामअच्छैवर शुक्ला व राकेश शुक्ला (35) पुत्र राममूर्ति शुक्ला को गोली मारकर घायल कर दिया गया। दोनों घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ज्ञानपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने शेषधर शुक्ला को मृत घोषित कर दिया जबकि राकेश शुक्ला जिसके हाथ में गोली लगी है उसका इलाज चल रहा है।
स्वाट व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी फरार बताए गए हैं





