उत्तर प्रदेश

लालानगर मे चुनावी पाठशाला का आयोजन कर मतदान के लिए किया प्रेरित

 

भदोही।  जिले के लाला नगर में सोमवार को चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में शामिल लोगों ने गांव में भ्रमण कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। घर से बाहर रहने वाले लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मोबाइल से संपर्क कर मतदान के दिन घर आने और वोट देने के लिए सहमति प्राप्त की गई।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने और शतप्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम ग्रामीण चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। लोगों को मतदान क्यों आवश्यक है इसके बारे में अवगत कराते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही घर घर संपर्क कर बाहर रहने वाले लोगों से मोबाइल पर वार्ता कर मतदान का महत्व बताते हुए घर पहुंचने की सहमति ली गई।
इस मौके पर अवनीश कुमार, ग्राम प्रधान राकेश कुमार यादव, जयशंकर मौर्य प्रधानाध्यापक, अखिलेश बीएलओ, शंकर लाल युवक मंगल दल सदस्य, नीलम पाल आंगनवाड़ी कार्यकत्री और अन्य सहायक अध्यापक व सहयोगी के रूप में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती भी शामिल रही

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top