उत्तर प्रदेश

रहस्यमय पस्थिति में युवक की मौत,पत्नी ने जहर देकर हत्या की जताई आशंका

भदोही में रहस्यमय पस्थिति में युवक की मौत,पत्नी ने जहर देकर हत्या की जताई आशंका

भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में रहस्यमय परिस्थितियों में शनिवार की रात युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर निवासी एक युवक की शनिवार की देर रात रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी ज्योति ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की रात उनके पति पिंटू राय (35) पुत्र शीतला प्रसाद राय अपने दोस्तों के साथ ककराही स्थित एक मकान में दारू मुर्गा की पार्टी में सम्मिलित हुए थे। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई है। दिए प्रार्थना पत्र में पत्नी ने आरोप लगाया कि उसे आशंका है कि जिस घर में पार्टी रखी गई थी वहां पार्टी में ही शामिल लोगों द्वारा उसके पति को जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल गोपपुर गांव पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में लगी है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था जिसको दो पुत्रियां व एक पुत्र है। मृतक प्राइवेट नौकरी करके परिवार का पालन पोषण करता था

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top