उत्तर प्रदेश

गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह का शातिर अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह का शातिर अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरोह में शामिल दो अन्य सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा प्रयास

चौरी। डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के पूर्णतया रोकथाम एवं अवैध कारोबार में लिप्त मादक कारोबारी/तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक-3/4.09.2024 की रात्रि में थाना चौरी पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर क्षेत्र के भकोड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह के शातिर अभियुक्त सुंदर पटेल पुत्र जटाशंकर निवासी डुढ़वा कुकरौठी थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 46 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक के झोला में 54 पुड़िया कुल-312 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री का 988/- रुपए नगद तथा एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरोह में शामिल दो अन्य अभियुक्तों के संलिप्तता के तथ्य प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-80/2024 धारा-8/20/27 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया। बरामदगी प्लास्टिक के झोला में 54 पुड़िया कुल-312 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री का 988/- रुपए नगद तथा एक अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता सुंदर पटेल पुत्र जटाशंकर निवासी डुढ़वा कुकरौठी थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 46 वर्ष वही वांछित अभियुक्त
1. पवन मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्र पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम जगरनाथपुर थाना चौरी जिला भदोही
2. शैलेन्द्र हरिजन पुत्र माधोराम निवासी ग्राम जगरनाथपुर थाना चौरी जिला भदोही।
अभियुक्त सुन्दर पटेल का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 80/24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट थाना चौरी भदोही।
पवन मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्र का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 80/24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट थाना चौरी भदोही
2.मु0अ0सं0 67/24 धारा 115(2)/352/351(2)/324 बीएनएस थाना चौरी भदोही
3.मु0अ0सं0 34/23 धारा 323/324/506/354ख/307/308 भादवि थाना कपसेठी वाराणसी
4.मु0अ0सं0 162/23 धारा 174ए भादवि थाना कपसेठी वाराणसी
5.मु0अ0सं0 220/23 धारा 427/504/506 भादवि थाना कपसेठी वाराणसी
शैलेन्द्र हरिजन का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 80/24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट थाना चौरी भदोही।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 रामलक्षन यादव, का0 अरविंद कुमार व का0 चंदन कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top