लोकसभा चुनाव,मे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होगा गठबंधन
बुथ से लेकर जिलास्तर तक तैयारी पूरी
भदोही । लखनऊ से मिर्जापुर जाते समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भदोही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कर फूल मालाओं से लाददिया उन्होंने कहा कि लोकसभा की तैयारी बुथ से लेकर जिला तक तैयारी पूर्ण हो चुकी है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में निर्देशन में लोकसभा की चुनाव लड़ा जाएगा जिसमें कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिखाया है आने वाले लोकसभा में अच्छे परिणाम दिखेंगे भाजपा से जनता उब चुकी है महंगाई युवाओं को नौकरी रोजगार नहीं मिल रहा है समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव कमला शंकर महतो यशवंत यादवअतुल यादव जईम बेग सैफी दशरथ यादव दीनानाथ यादव कमलेश यादव धर्मेंद्र मिश्र रामधनी यादव करिया पाल अनेक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के मौजूद रहे इसी तरह जंगीगंज में पूर्व पिछड़ा आयोग के सदस्यप्रमोदचंद्र मौर्य के नेतृत्व में स्वागत किया गया





