भदोही । साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में अताउल अंसारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली गईl रविवार को प्रातःकाल बड़ा चौराहा गोपीगंज से निकाली गयी साइकिल यात्रा को सी एच सी वरिष्ठ चिकित्सक डा.एस एस यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।लोगों को जागरूक करते हुए साइकिल यात्री सदर मोहाल,छोटी चौराहा,अंजही मोहाल, पुरेभगवत,केड़वरिया होते हुए पूरेरजई पहुंचे।जहा ग्राम प्रधान चंद्रभान सरोज समर्थकों के साथ साइकिल चालकों का माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि सभी को सूर्योदय से पहले उठना चाहिए और कुछ न कुछ योग व्यायाम के साथ साइकिल चलाना चाहिए जिससे सभी स्वस्थ रहें।स्वयं साइकिल लेकर यात्रा में शामिल होकर पूरेरजई,माधोरामपुर,पूरेप्रताप, पूरेरामगुलाम, रामपुर रोड का भ्रमण करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने, योग, व्यायाम करने,साइकिल चलाने के फायदे बताया गया।
साइकिल यात्रा में इमाम राही, बेचन सिंह,प्रमोद मौर्या, विष्णुकांत पाण्डेय,प्रवीण सिंह टंडन, डा.बसंत बिन्द,राजीव जायसवाल,अजय बिन्द,संजीव कुमार,शिवम् उपाध्याय,अनिल बिन्द,लक्ष्य सिंह,जीत सिंह, विक्की सरोज,मुकेश कुमार, राजेंद्र सरोज,दिलीप बिन्द, विनोद बिन्द,मकोई लाल,रवि कुमार, टाईसन,अनिल सरोज, अमित जायसवाल,महेंद्र यादव आदि शामिल रहे।





