औराई सिद्ध महावीर मंदिर में दान पेटी तोड़कर लाखों की चोरी, मां दुर्गा देवी के गहनों पर भी हाथ साफ
औराई,भदोही:-थानाक्षेत्र औराई के गंभीर सिंह कोठरा के सिद्ध महावीर मंदिर में हौसलाबुलंद चोरों ने बीती रात चोरी कर लाखों पर हांथसाफ कर दिया है।
थानाक्षेत्र औराई के कोठरा स्थिति प्रसिद्ध सिद्ध महावीर मंदिर में सोमवार रात्रि दानपेटिका तोड़कर उसमें रखे पचासों हजार रूपए नगद सहित मां दुर्गा की सोने की नथिया, चांदी के कुछ गहने आदि उठा ले गए व मां काली देवी की सोने की नथिया उड़ा ले गए है। रात करीब एक बजे चोर मंदिर में दाखिल हुए और वारदा़त को अंजाम दिया। तोड़ फोड़ की आवाज आने से भी लोगों की निंद नहीं खुल सकी। सुबह होते ही जैसे भक्तगण मंदिर में पहुंचे तो वहां का नजारा देख भौचक रह गए। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और उसके उपरांत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की। मौके पर आई पुलिस ने कुछ भक्तों के बयान दर्ज कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। हालांकि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए है। ग्रामीणों ने इस घटना की घोर निंदा की है और ऐसे अपराधी व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की पुलिस से गुहार लगाई है।उधर पुलिस जांच में जुटी है और विश्वास जताया है कि चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले शीघ्र ही सलाखों के घेरे में होंगे।





