यूपी न्यूज़ 31 में खबर का असर:* *अलीनगर घोसिया में जल भराव की समस्या पर, अधिशासी अधिकारी ने की कार्रवाई सफाई कर्मियों को भेजा।
भदोही । घोसिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 अलीनगर मोहल्ले में जल भराव की समस्या का समाधान हो गया है। यूपी न्यूज़ 31 में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है। कुछ दिन पहले बारिश के बाद अलीनगर में जल भराव हो गया था। इससे परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने बारिश के पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया था। इस समस्या को यूपी न्यूज 31 में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। यूपी न्यूज़ 31 में प्रकाशित खबर के बाद नगर पंचायत घोसिया के अधिशासी अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने अली नगर मोहल्ले में सफाई कर्मियों की टीम भेजी। सफाई कर्मियों ने मोहल्ले में जमा पानी की निकासी और सफाई का काम शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई से मोहल्ले के निवासी काफी खुश है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी और यूपी न्यूज़ 31 के पत्रकार का धन्यवाद किया है। स्थानीय लोगों का कहना है ।की खबर प्रकाशित होने से उनकी समस्या का समाधान हुआ है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





