जिलाधिकारी की फटकार के बाद हरकत मे आया नगर प्रशासन राजमार्ग से हटा अतिक्रमण
पटरी ठेला कारोबारी खदेड़े गए लेकिन आटो चालक की मनमानी जारी
गोपीगंज नगर मे राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया गया मंगलवार को जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के बाद हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने मे जुट गयाl इस दौरान पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण कारियो से जुर्माना भी वसूल कियाl
लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान प्रधानमंत्री की ऊज मे आयोजित जनसभा के दौरान अतिक्रमण हटाने की औपचारिकता पूरी की गई थीl जन सभा के उपरांत एक बार फिर सड़क के किनारे दुकाने सज गई थीl मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया थाl इस दौरान अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार को अतिक्रमण साफ सफाई तालाबो के सुंदरी करण आदि को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया थाl जिलाधिकारी की हिदायत के बाद बुधवार को पुलिस बल के साथ निकले अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया गयाl मीरजापुर तिराहा से पड़ाव तक अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया गयाl इस दौरान अतिक्रमण कारियो से 38 सौ रुपया जुर्माना भी वसूल किया गयाl अभियान के दौरान जहा दुकानदारो मे अफरा तफरी मची रही वही नगर मे जाम का कारण बन रहे आटो चालक सड़क पर आटो खड़ी कर मनमानी करते हुए सवारी लादते उतारते रहेl अभियान मे पालिका कर्मचारी के साथ चौकी प्रभारी गोपीगंज पुलिस बल के साथ शामिल रहेl





