स्टेशन धमके प्रभारी निरीक्षक संदिग्ध लोगों से की पूछताछ
एडमिट कार्ड व परिचय पत्र की जांच पड़ताल
गोपीगंज कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर जांच पड़ताल कर संदिग्धो से पूछताछ कीl
नागरिक आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस के साथ नागरिक पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही हैlसायंकाल प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ स्टेशन पर अभियान चलाकर जांच पड़ताल कीlमौजूद यात्रियो से पूछ ताछ कीl संदिग्धो की पहचान करने के लिए स्टेशन पर बैठे हर एक यात्रियो से पूछताछ कीl अनावश्यक रुप से चहल कदमी करने वालो को चेतावनी देते हुए मनमानी गाड़ी पार्क करने वालों को स्टैंड मे गाड़ी खड़ी करने की हिदायत दीl रेलवे पुलिस की कार्रवाई के दौरान मनमानी प्लेट फार्म पर टहलने वाले गायब हो गएl पुलिस भर्ती परीक्षार्थी की आड़ मे अवैध यात्रियो को रोकने के लिए एडमिट कार्ड परिचय पत्र आदि की जांच की गईl अभियान में गोपीगंज पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी शामिल रहीl





