भदोही। स्थानीय विकासखंड के शर्बतखानी स्थित गोवंश आश्रम स्थल का मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गोवंश स्थल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 38 गोवंश संरक्षित हैं, जिसमें एक बछड़ा बीमार है I गत माह में एक गोवंश की मृत्यु हुई थी जिसका नियमानुसार अंतिम संस्कार कराया गया है I गोवंश पर भूसा चुनी चोकर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना पाया गया I खंड विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित किया गया कि वह इस गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशों के लिए हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं, पक्की बाउंड्री का निर्माण कराए जाने की कार्रवाई करें, रजिस्टरों को अपडेट कराए I। Rrc सेंटर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यह rrc सेंटर पूर्ण है किंतु वर्तमान में इसका संचालन बंद है I रिक्शा खराब पड़ा है I rrc सेंटर की जमीन का प्लास्टर कराने यहां स्थापित पानी टंकी को उचित स्थान पर लगाने, इस स्थल पर उपलब्ध ई रिक्शा को तत्काल ठीक करने तथा नियमानुसार rrc सेंटर का संचालन अति शीघ्र कराए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित किया गया।





