पुलिस लाइन का निरीक्षण* *भदोही एसपी ने परेड की सलामी ली।
*आरक्षियों की सुविधाओं को परखा।*
भदोही। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने 18 जुलाई को पुलिस लाइन ज्ञानपुर में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओ के अधिकारी-कर्मचारी यातायात शाखा के कर्मी और जेटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित रिक्रूट आरक्षण शामिल हुए। एसपी ने टोलीवार ड्रिल को और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण रिक्रूटर आरक्षियों के बैरक और क्लास रूम का निरीक्षण किया पीने के पानी की व्यवस्था और आरो की जांच की। मैस में भोजन की पौष्टिकता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। बरसात के मौसम को देखते हुए पुलिस लाइन की साफ सफाई के निर्देश दिए। डायल 112 की गाड़ियों परिवहन शाखा और निर्माणाधीन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





