उत्तर प्रदेश

महाकुंभ: हाईवे की सीमाओं पर एसपी भदोही का निरीक्षण

महाकुंभ: हाईवे की सीमाओं पर भदोही पुलिस की दस्तक
भदोही। महाकुंभ 2025 को सकुशल व संरक्षित सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहूलियत व सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज मार्ग हण्डिया व सैदाबाद एवं भीटी-प्रयागराज बॉर्डर पर लगातार भ्रमणशील रहकर रूट व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। पुलिस उच्चाधिकारीगण व पीआरवी 112 वाहनों द्वारा लगातार चक्रमणशील रहकर सर्विस लेन एवं होटल/ढाबों के आस-पास खड़े वाहनों को हटवाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं का आवागमन/यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित है।*
*वाहन चालकों से अपील है कि सड़क मार्ग के किनारे अपने वाहनों को खड़ा ना करें, अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें। सड़क मार्ग के किनारे वाहनों के खड़े होने से दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top