डीएम के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक मिले अनुपस्थित, कार्यवाही के दिए गए निर्देश
-अस्पताल में मचा रहा हड़कंप
भदोही। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सोमवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित महाराजा चेतसिंह राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कुल 18 चिकित्सकों में 14 अनुपस्थित पाए गए। डीएम के निरीक्षण के दौरान के अस्पताल में अफरातफरी मची रही।
जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही तथा समय से न पहुंचने की शिकायत मिल रही थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान मिली शिकायतों की पुष्टि भी हो गई। निरीक्षण में पाया गया कि
अस्पताल में तैनात कुल 18 चिकित्सकों में मात्र चार लोग उपस्थित पाए गए। मरीज पर्चियां कटा कर चिकित्सकों के इंतजार में बैठे हुए थे, लेकिन चिकित्सक अनुपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने ने ओपीडी, इमरजेंसी सेवा, दवाखाना, अस्पताल परिसर, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के आवास की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जहां गंदगी पाए जाने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी। बताया कि ड्यूटी से अनुपस्थित मिले चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
असल में चिकित्सालय की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम सुबह ठीक 8: 15 पर अस्पताल पहुंच गए। जहां मरीजों की भारी भरकम भीड़ देखी गई लेकिन चिकित्सक मौके पर अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल की स्थिति देखकर कुछ समय के लिए तो जिलाधिकारी काफी हैरान देखे गए। निरीक्षण के दौरान
उन्होंने मरीज से भी जानकारी हासिल की। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने जिलाधिकारी को अव्यवस्था के विषय में विस्तार से बताया। परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि चिकित्सक अस्पताल की दवा लिखने की बजाय कमीशन के चक्कर में अक्सर बाहर के मेडिकल स्टोरों की दवा लिखते हैं। अधिकांश फीसद चिकित्सक अपने सरकारी अथवा गैर सरकारी आवासों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं यहां तक कि अस्पताल आने वाले मरीजों को अक्सर प्राइवेट में मिलकर दिखाने की सलाह दी जाती है। अस्पताल की अव्यवस्था डीएम का रवैया काफी तल्ख देखा गया।





