घोसिया में इस्लाही जलसे का आयोजन
*कालीन कंपनी में हुआ धार्मिक कार्यक्रम, बिहार से मौलाना ने दिया बयान।*
भदोही। घोसिया में हाजी रेहान की कालीन कंपनी में शुक्रवार रात इस्लाही जलसे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रात 9:00 बजे से 11:00 तक चला। हर साल की तरह इस साल भी यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिहार से आए मौलाना अब्दुल समद ने अपने बयान में कहा कि सभी को अल्लाह और उसके रसूल से प्रेम करना चाहिए ।उन्होंने नमाज पढ़ने और बच्चों को नमाज की शिक्षा देने पर जोर दिया। इस अवसर पर भदोही की जनता के लिए विशेष दुआ भी की गई। कार्यक्रम में हाजी रेहान अहमद अंसारी, कारी मिराज, नेटवर्क इदरीस अंसारी, मौलाना उबैदुल्लाह, मौलाना तनवीरुद्दीन मौलाना मोईन ,मौलाना मोबीन,हाफिज लतीफ, महताब आलम,और ताहिर अहमद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





