एनएसयूआई कांग्रेस विंग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडे जी का
भदोही।गिरधरपुर ज्ञानपुर जिला कार्यालय पर छात्र संघ के नेता नितिन सिंह जी ने स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडे जी व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस नाजिम अली जी ने कहा कि छात्रों के हक की लडाई हो या विश्वविद्यालय के किसी भी मामले हो छात्रों के सुविधाओं के लिए सड़क से ले कर सदन तक लडाई जारी रहेगा छात्रों के फीस वृद्धि को लेकर हो या उनकी सुविधा को लेकर हो या छात्र संघ के चुनाव को लेकर हो इन सब के लिए एनएसयूआई के नेतृत्व में हर जिले में संगठन को मजबूत कर छात्रों की लड़ाई लड़ी जाएगी आगामी 17 फरवरी को न्याय यात्रा राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भदोही जिले में आ रहा है जिसमे देश के जननायक नेता राहुल गांधी जी देश के छात्र किसान नौजवान महिलाओं बुजुर्गो के न्याय के लिए यात्रा कर रहे हैं और उनके स्वागत के लिए पूरे भदोही में एनएसयूआई युवा कांग्रेस मजबूती के साथ अपने नेता आदरणीय राहुल गांधी जी का स्वागत करेगा।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश कुमार हैरी जी व छात्र संघ के नेता नितिन सिंह जी ने कहा कि राहुल गांधी जी के स्वागत के लिए पूरे जिले भर से छात्र नौजवान का झुकाव राहुल गांधी जी के तरफ़ है और आगामी 17 फ़रवरी को भदोही में एनएसयूआई के तरफ़ से पूरे जिले भर में जोरदार स्वागत किया जाएगा और पूरे भदोही के यात्रा में शामिल रह कर राहुल गांधी जी के साथ न्याय का हक मिलने तक यात्रा यात्रा जारी जायेगा। और अपने लक्ष्य मणिपुर से मुंबई के लिए जाएगा जिसमें हम सब अपने नेता जननायक राहुल गांधी जी का स्वागत भदोही में करेगें जो यात्रा कंधिया फाटक से चल कर भदोही शहर से ज्ञानपुर गोपीगंज से जंगीगंज के रास्ते प्रयागराज में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर सुरेश चौहान सचिन मिश्र चिंटू शुक्ला अमन पांडेय आदित्य पांडेय अमन दुबे आशीष विश्वकर्मा रोहन हरिओम विशाल दुबे अमूल त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।





