इलाज के दौरान आईटीबीपी के जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गोपीगंज थाना क्षेत्र के ननवगपुर जखांव निवासी सुनील कुमार सिंह 35 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई,(आई टी बीपी) इंडियन तिब्बत बार्डर पुलिस मे कार्यरत सुनील का पंद्रह दिन पूर्व वाराणसी स्थित अस्पताल में पथरी का आपरेशन कराया गया था जहा हालत बिगड़ जाने पर चार दिन पूर्व पीजीआई लखनऊ ले जाया गया थाl
ननवगपुर निवासी बद्रीनाथ सिंह के छोटे पुत्र 10 वर्ष से आईटीबीपी मे कार्यरत थेlउनकी तैनाती सिक्किम मे थी इलाज कराने के लिए इन दिनों घर आए थेl15 दिन पूर्व वाराणसी एपेक्स में आपरेशन कराया गया जहां हालत बिगड़ जाने पर चार दिन पूर्व पीजीआई ले जाया गया था जहा उनकी मौत हो गई,दो भाई व दो बहन मे सबसे छोटे सुनील की एक ढाई साल की पुत्री हैl उनकी असामयिक मौत से परिवार के साथ गांव शोक व्याप्त हैlरविवार को सुबह लखनऊ से शव गांव पहुचा तो कोहराम मच गयाl शव के साथ पहुचे आईटी बीपी के जवानो ने साथी को सलामी दी,अंतिम संस्कार रामपुर गंगा घाट पर किया गयाl शव यात्रा मे बड़ी संख्या में लोग शामिल रहेl





