शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग
अपनी जनता पार्टी ने डीएम को सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन स्कूल मर्जर रोकने की मांग।
भदोही। अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा । इस ज्ञापन में प्रदेश के विद्यालयों को मर्ज करने और बंद करने के फैसले को निरस्त करने की मांग की गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के 2015 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और अतिरिक्त कक्षाओं के अनुसार शिक्षकों की नई भर्ती की मांग की है। साथ ही प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अन्य विभाग की कार्यों से मुक्त करने की मांग की है। ज्ञापन में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अनुसार स्कूलों की गारंटी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने और उन्हें निजी हाथों में जाने से रोकने की मांग भी की है। उनका कहना है कि शिक्षकों को केवल शिक्षण कार्य पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें 31 विभागीय कार्यों से मुक्त किया जाना चाहिए ।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





