उत्तर प्रदेश

महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जौनपुर ने गाजीपुर को दो विकेट से हराया

महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जौनपुर ने गाजीपुर को दो विकेट से हराया

सुरियावां।।तेजधर ब्रह्मबाबा खेल सुमित द्वारा आयोजित महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला गाजीपुर और जौनपुर के बीच खेला गया ।बेहद ही रोमांचक मैच में जौनपुर की टीम दो विकेट से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

गाजीपुर क्रिकेट टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर 25 ओवरों के निर्धारित खेल में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।गाजीपुर बल्लेबाजों ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाकर जौनपुर के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें दीपक यादव ने शानदार 46 रन, गोलू यादव ने 45 व अजय मौर्य ने 12 रनों का योगदान किया। जौनपुर के गेंदबाज आकाश तिवारी ने तीन विकेट लिए ,आदित्य ने दो विकेट प्राप्त किया, सूर्यांश वीरेंद्र व अंश को एक-एक सफलताएं मिली ।
136 रनों के जवाब में खेलने उतरी जौनपुर की टीम 24 वें ओवर में 8 विकेट पर 138 बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें जौनपुर के बल्लेबाज दया ने 23 रन, आदर्श यादव ने 27,वीरेंद्र प्रताप ने 22 रनों का योगदान किया। गाजीपुर ओर से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज कुलदीप कृष्ना ने तीन विकेट प्राप्त किये,अमित सैनी को दो सफलताएं मिली, राहुल और वैभव को एक-एक विकेट मिला। इस प्रकार जौनपुर की टीम ने गाजीपुर को दो विकेट से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया ।मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा है चौके, छक्के व विकेट पर दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को दो क्वालीफाइंग मैचों का आयोजन किया गया है। पहला मुकाबला आजाद स्पोर्ट्स क्लब बनाम मिर्जापुर और दूसरा मैच मोढ़ बनाम लखनऊ के बीच खेला जाएगा ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सचिव अमर बहादुर सिंह,विजय शंकर राय,राजकुमार सरोज,मथुरा यादव,सन्तोष प्रजापति, दिनेश यादव,जेपी सिंह ,रामजीत यादव, ,मनोज गौतम,राहुल,परमेन्द्रगौतम ,शिवधनी यादव आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top