जेई ने लगाया जान से मारने का आरोप
महराजगंज भदोही अवर अभियंता विद्युत महराजगंज विनोद कुमार ने थाना औराई में तहरीर देकर चकापुर निवासी प्रदुम चौबे पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। अवर अभियंता ने शिकायत किया है कि छठवें चरण में 78 लोकसभा सामान्य चुनाव अंतर्गत क्षेत्र में बने 25 बूथों की आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने की जिम्मेदारी मिली है। 03ः30 बजे पहुंचे चकापुर निवासी प्रदुम दुबे यह कहते हुए फीडर को बंद कराने का दबाव दिया जाने लगा कि उनकी लाइन खराब है और फीडर को बंद कर ठीक कराया जाए जो संभव नहीं हो पा रहा था। यदि फीडर को बंद कर दिया जाता तो 25 बूथों की आपूर्ति व्यवस्था ठप होकर चुनाव प्रक्रिया को भी प्रभावित होने में देर न लगती। उनसे जब यह कहा गया कि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने पर आपकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा बावजूद इसके उपकेंद्र पर तैनात सहयोगी लाइनमैनों को गालीगलौज देते हुए अवर अभियंता को अपमानित किया बल्कि असामाजिक तत्वों के साथ मारपीट करने के लिए आमादा होने लगे। चिंता इस बात की है कि इसी तरह का जबरन दबाव देकर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास हो और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी किसी अनहोनी का कारक साबित होगी। मामले की जांच कर पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया तो मामला शासन तक भेजा जाएगा।





