जेई और कर्मचारी 50 हजार घुस लेते गिरफ्तार
भदोही। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) में नक्शा पास कराने के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मिर्ज़ापुर एंटी करप्शन टीम ने जूनियर इंजीनियर और एक आउट सोर्सिंग कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
मुंशीलाटपुर निवासी नीरज कुमार गोंड ने भवन निर्माण के3 लिए बीड़ा में नक्शा पास कराने का आवेदन किया था। जेई विनोद कुमार ने नक्शा पास करने के लिए 1.25 लाख रुपए की मांग की । नीरज ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम मिर्ज़ापुर से की।
एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर शिकायतकर्ता के साथ पहली किश्त 50 हजार रुपए तैयार किए।टीम प्रभारी विनय सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गईं। जेई विनोद कुमार और आउट सोर्सिंग कर्मचारी (डाक रनर) अमित कुमार को रिश्वत लेते पकड़ा गया।दोनों आरोपियों को गोपीगंज कोतवाली ले जाया गया। वहां आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार यह कार्यवाही की गईं है।टीम मामले की जांच कर रहे है।





