भदोही। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल माबूद खान ने गोपीगंज स्थित अमानत पैलेस मे दिया रोजा-इफ्तार पार्टी जिसमे हजारो रोजदार रहे शामिल
जनपद के विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनो सहित पत्रकार व अधिवक्ता सामूहिक इफ्तार मे शामिल हुए ।
6.बजकर 17मिनट पर आज़ान होते ही रोज़ेदारो ने खजूर खाकर रोज़ा खोला और इफ्तारी किया
इसके बाद वही पर मगरिब की नमाज़ अदा की गई। और दुआ मे माह रमज़ान की सभी इबादत को अल्लाह पाक से कुबूल करने। मुल्क मे खुशहाली, सलामती व तरक्की और भाई चारा कायम करनेे के लिए विशेष दुआ किया गया ।
पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अब्दुल माबूद खान, असलम खां (चांदा),महमूद खां ने आये हुए रोज़दारो का खैरमकदम (स्वागत) किया
इफ्तार पार्टी मे वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, लल्लन मिश्रा, कांग्रेस नेता मुशीर इक़बाल, चेयरमैन घोसिया अबरार अहमद, कर्मचन्द्र बिन्द, राजेन्द्र पुष्पकार, अधिवक्ता जगदीश पासी, स्वालेह अंसारी, बार काउंसिल के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संतोष सिंह बघेल ,मसूद आलम,संजय जायसवाल, फिरोज खां,इरशाद बेग,पत्रकार जलील अहमद,अनीस अख्तर, इमरान अंसारी, परवेज हाशमी, आजाद हुसैन, रूस्तम अली, शम्शुल हक हाशमी, मृत्युंजय, सलमान बसर, आनन्द मौर्य, विमलेश पाल, राजेन्द्र मौर्य, मनोज गौतम सहित सैकड़ो रोज़दार शामिल रहे।





