यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक बनाने की खुशी में सुरियावा में खुशी
सुरियांवा।। भारत एवं इंग्लैंड के क्रिकेट मैच राजकोट में खेल रहे भारत के तरफ से खेल रहे सुरियांवा नगर निवासी यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक के बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टेस्ट मैच के चौथे दिन जायसवाल के 214 रन अवजित जैसे ही दोहरा शतक बनाए उनके गृह नगर में जश्न का माहौल हो गया लोग सड़क पर पटाखे फोड़े और खुशी मनाएं। यशस्वी जायसवाल का टेस्ट सीरीज में 500 रन भी पूरे कर लिए वह एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं उनसे पहले पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में 534 रन बनाए थे। इस अवसर पर मनीष जायसवाल, चंदन हलवाई, अभिषेक उमर, दीपक साहू, हर्ष जयसवाल, विवेक साहू, इशांत चौरसिया, अमन साहू आदि लोग पटाखे फोड़ व खुशी मनाएं।





