समारोह पूर्वक मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती
सफलता के लिए स्वामी विवेकानंद के सिद्धांत को करे आत्मसात एस पी
नागेंद्र सिंह की रिपोर्ट
भदोही।संत विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपीगंज में स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गईl नगर के गिराई स्टेशन रोड स्थित विद्यालय में पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोपीगंज जितेंद्र गुप्त ने दीप प्रज्वलित कर व स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ कियाlसमारोह में शामिल अध्यापको के साथ छात्र छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तर्क और बौद्धिक कसौटी पर जीवन की सारी क्रिया शीलता को तोड़ने वाले स्वामी मानवता के अग्रदूत थे। ज्ञान कर्म और साहित्य की त्रिगुणात्मिक्ता शक्ति से संपन्न स्वामी विवेकानंद का जन्म ऐसे समय में हुआ जब प्राचीन कट्टरपंथी सनातन संरक्षण शील विचारधारा तथा नवीन एवं पाश्चात्य भावापन भौतिकवादी विचारधारा में टकराव हो रहा था। तब कोई दृढ़ संकल्पवान व्यक्तित्व ही भारतीय समाज के मानस को पहचानकर विखंडित समाज की नौका को डूबने से बचा सकता था। उनमें पूर्व और पश्चिमी विचारधाराओं के संगम से नव जागरण के पथ पर भारत को अग्रसर कर सकता था और यह कठिन कार्य पुरुषार्थ कर दिखाया स्वामी विवेकानंद ने। उन्होंने देश के युवकों को ज्ञान के साथ शारीरिक बल अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। इसी उद्देश्य से उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की जिससे ज्ञान के प्रचार प्रसार के साथ-साथ समाज सुधार तथा समाज को स्वस्थ और बलवान बनाने का कार्य भी चल सके। इस दृष्टि से योग्य मार्गदर्शन करने वाले ज्ञानी देशभक्त धार्मिक एवं समाज सुधारक निष्ठावान सन्यासियों की उन्होंने परंपरा स्थापित की।स्वागत गीत के उपरांत छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान नृत्य व गीत प्रस्तुत कियाl
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्र मनोज मिश्र, विभूति नारायण सिंह,रमाकांत गुप्त,श्री कांत जायसवाल,कृष्ण कुमार खटाई, ज्ञानेश्वर अग्रवाल,गगन गुप्त, राधेश्याम उपाध्याय,रवि पांडेय,माबूद खान,विरेद्र पांडेय,मनोज सिंह समेत अध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद रही।प्रधानाचार्य अजय त्रिपाठी ने अतिथियो का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त कियाl





