जमीन पैमाईश के नाम पर 15 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए कानूनगो गिरफ्तार।
वाराणसी। एंटी करप्शन की वाराणसी टीम ने बुधवार की सुबह पिंडरा बाजार से कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।वह जमीन पैमाईश करने के नाम पर 15 हजार रूपये घुस ले रहा था। 5 जून शिकायतकर्ता विजय कुमार निवारी बरजी,थाना फूलपुर ने एंटी करप्शन कार्यालय वाराणसी मण्डल में शिकायत कर बताया कि एसडीएम के यहां अपनी मां सुगिया देवी के नाम से भूमि की पैमाईश कराने के लिए आवेदन किया ,उसके बाद एसडीएम द्वारा राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को पैमाईश का निर्देश दिया गया।विजय कुमार ने कानूनगो से पैमाईश के लिए कहा तो 15 हजार रूपये रिश्वत मांगा।गरीबी का हवाला देने पर बिना पैसे दिए पैमाईश करने से इनकार कर दिया।शिकायत का संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय से अनुमति लेकर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाया ।और उसमें सफल भी हो गए।इसके बाद बुधवार को कानूनगो महेंद्र सिंह ने पीड़ित को रुपयों के साथ पिंडरा बाजार में बुलाया ।बाजार पहुंचकर जैसे ही कानूनगो ने विजय कुमार से रूपये लिए।की एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। उसे गिरफ्तार करके कैंट थाना लाया गया। उसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया ।





